मुनिकीरेती। ट्रेवेल्स कंपनी में कार्यरत महिला से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार किया है।
मुनिकीरेती पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुम्बई में एक ट्रेवल्स कम्पनी में कार्यरत महिला मुनिकीरेती थाना क्षेत्रान्तर्गत तपोवन स्थित आयुष होटल में ठहरी हुई थी महिला की शिकायत के अनुसार रात के समय होटल मालिक लगभग तीन-चार बार कमरे पर आया और कमरे की कुंडी बन्द कर शराब के लिए ऑफर करने लगा। महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि इस दौरान उसने छेड़छाड़ की कोशिश भी की, जिसकी सूचना महिला ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो पक्षो से पूछताछ की और महिला की ओर से थाना मुनि की रेती में होटल मालिक नवीन राणा पुत्र स्व0 रामफल राणा, निवासी-291 शिवनगर थाना व जिला भिवानी हरियाणा के खिलाफ 354ध्504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को महिला ने यह भी बताया कि होटल मालिक खुद जानबुझ कर पहले वेटर के रूप में भी कमरे में आता जाता रहा वही रात में उसका कमरा शिफ्ट कराकर कोने वाले कमरे में भेजा गया। महिला ने रात में ही मालिक की हरकत पर शक होने पर अपने माता-पिता ओर साथियो को फोन कर अवगत करा दिया था जिनकी सलाह पर ही उसने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here