देहरादून: कारोबारी के एकाउंट से आफिस कर्मचारी ने उड़ाए 24 लाख रुपये। मोबाइल में एंटी वायरस अपलोड करने का कहकर कर्मचारी ने खाते से 24 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए और फरार हो गया। कारोबारी की तहरीर पर वसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित इंदौर मध्य प्रदेश का निवासी है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
कांवली वसंत विहार निवासी राहुल अग्रवाल ने बताया कि उनका जीएमएस रोड पर अग्रवाल इंटरप्राइसेस नाम से सर्जिकल के सामान का कारोबार है। उनके कार्यालय में स्वागतम पात्रा निवासी बी-190 समर पार्क नियानिया इंदौर (मध्य प्रदेश) वर्तमान निवासी कांवली गांव पिछले आठ महीने से कार्य कर रहा था। शुक्रवार को उनके मोबाइल में वायरस आ गया, इसलिए उन्होंने कर्मचारी स्वागतम को मोबाइल में एंटी वायरस अपलोड कराने को कहा। मोबाइल ठीक कराने के लिए स्वागतम आफिस की स्कूटी भी ले गया।
राहुल अग्रवाल को शाम को पता चला कि उनके यस बैंक के खाते से 23 लाख 70 हजार रुपये स्वागतम ने अपने खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं। आरोपित कर्मचारी मोबाइल व स्कूटी भी लेकर फरार हो गया। वसंत विहार के थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। आरोपित अपने समस्त दस्तावेज भी साथ ले गया है। कारोबारी ने उसका पुलिस सत्यापन भी नहीं कराया हुआ था।