हरिद्वार के मुख्य राज मार्ग पर शराब के नशे में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों से लेकर पुलिस तक सब परेशान, *वीडियो वायरल*
हरिद्वार हर की पैड़ी के सामने नशे में धुत महिला ने सड़क को बना दिया तमाशा-घर,शराब के नशे में चूर महिला ने बीच सड़क पर मचाया हंगामा, राहगीरों का रास्ता रोक कर करने लगी अजीबो-गरीब हरकतें।
कई श्रद्धालु और स्थानीय लोग महिला की हरकतों से परेशान नजर आए। हद तो तब हो गई जब महिला ने सड़क से गुजर रहे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा। हंगामे के बीच महिला को एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्कूटी पर बैठा कर मौके से ले जाती दिखी।
धर्म नगरी जैसे संवेदनशील और धार्मिक स्थल पर इस तरह के नशे और हंगामे ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।