स्थान- खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर

रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

 

तेज रफ्तार के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के काफी मामले सामने आ रहे हैं। इसी तरह की दुर्घटना का एक मामला उधम सिंह नगर जनपद में सीमांत खटीमा के झनकट क्षेत्र से सामने आया है। झनकट में मैदा मिल के पास हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे स्थित होटल में घुस गई। इस पूरी घटना का मामला सीसीटीवी में कैद हो गया जिसका वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि हाईवे पर तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे बने होटल में घुस गई जिससे होटल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं होटल के पास मे खड़े होटल के कारीगर सहित दो लोगों को मामूली चोटें आई है। जिनको खटीमा नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई, सभी बाल बाल बच गये।

 

बाइट- सतनाम सिंह प्रत्यक्षदर्शी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here