अमानगढ़ टाइगर रिजर्व की कंपार्टमेंट नंबर 12-13 पर स्थित फायर लाइन कें समीप किंग कोबरा मॉनिटर लिजर्ड का शिकार करते नजर आया हैँ. जंगल सफारी पर आए पर्यटकों नें भी इस दौरान किंग कोबरा कों काफ़ी नजदीक सें देखा.
उधर दूसरी ओर जंगल सफारी करा रहें गाइड नें इस किंग कोबरा कों शिकार करते अपने मोबाइल में कैद किया.