हेमकुंड साहिब के मुख्य पड़ाव घाघंरिया में इन दिनों भारी बर्फबारी हुई है जिससे चारों तरफ केवल बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है हेमकुंड साहिब जाने वाले पैदल मार्ग पर भी भारी बर्फबारी के बाद बर्फ की मोटी चादर जम चुकी है।
गोविंदघाट गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब और घांघरिया में इस बार जबरदस्त हिमपात हुआ है घांघरिया में14 से 15 फीट बर्फ जमी हुई है ।
हेमकुंड साहिब में 20 से भी अधिक फीट बर्फ जमी हुई है इसलिए इस बार हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई के बजाय 1 जून को खुलेंगे और सभी सिख श्रद्धालुओं के लिए कपाट खुलने से पहले ही पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद मिलेगी सेवा सिंह ने बताया कि जल्द ही गुरुद्वारा कमेटी हेमकुंड साहिब की यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन से वार्ता कर तैयारियां शुरू कर देगा पैदल मार्ग को व्यवस्थित किया जाएगा और इस बार सभी तीर्थ यात्रियों को सुव्यवस्थित यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी।