देहरादून। केदारनाथ में हेली के पंखे से कट कर वित्त नियंत्रक अमित सैनी की मौत के बाद उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चेता है। यूकाडा ने हेलीकॉप्टर में उतरने और चढ़ने के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए कंपनियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

 

ये हैं निर्देश

हेलीपैड पर बोर्डिंग से पहले हेली कंपनियों की ओर से यात्रियों को सुरक्षा संबंधित जानकारी दी जाएगी। हेलीकॉप्टर में चढ़ते और उतरने समय सुरक्षा के लिए हेली ऑपरेटर कंपनियां मार्शलिंग और ग्राउंड स्टाफ की तैनात करेगी। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर में यात्री सुरक्षा ब्रीफिंग कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए

हेलीकॉप्टर में यात्रियों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। इसके लिए यात्रियों को सीट बेल्ट बांधने और खोलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देनी होगी। हेलीकॉप्टर में एयर सिकनेस बैग होने के साथ ही यात्रियों को प्रयोग करने के बारे में बताना होगा। आपात स्थिति में यात्रियों को निकासी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
खुली वस्तुएं ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
हेलीकॉप्टर में खुली वस्तुएं ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। जो हवा में उड़ सकती है। इस बारे में ऑपरेटरों के माध्यम से यात्रियों को जानकारी दी जाएगी। टेल रोटर के नीचे कैप, स्कार्फ ले जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। साथ ही हेलीकॉप्टर से संपर्क न करने की यात्रियों को सख्त चेतावनी दी जाएगी।
हेलीकॉप्टर के पीछे की तरफ न जाने की चित्र के माध्यम से दी जाएगी जानकारी
हेली सेवा जाने वाले यात्रियों को बोर्डिंग से पहले चित्र के माध्यम से हेलीकॉप्टर के पीछे की तरफ न जाने की जानकारी दी जाएगी। जिससे यात्री आसानी से समझ सके कि हेलीकॉप्टर के पीछे की तरफ जाना कितना जोखिम भरा जा सकता है। हेलिकाप्टर में प्राथमिक चिकित्सा किट भी उपलब्ध रहेगी। हेलिपैड पर प्रतीक्षालय में साइनेज लगाकर सुरक्षा संबंधित जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर ब्लैक लिस्ट होगी कंपनी

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मानकों का उल्लंघन करने पर हेली ऑपरेटर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। डीजीसीए को भी इस संबंध में सूचना दी जाएगी। यूकाडा ने कंपनियों को सुरक्षा संबंधित मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here