औली में भारी हिमपात चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में बर्फ की सफेद चादर जम गई है यहां शुक्रवार से लगातार रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है बर्फ बारी के बाद औली में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है चारों तरफ केवल बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है पेड़ों पर बर्फ गाड़ियों में बर्फ मकानों में बर्फ जमी हुई है औली में होटल व्यवसाय का काम कर रहे प्रदीप घिल्डियाल ने बताया कि शुक्रवार से लगातार बर्फबारी हो रही है शनिवार को सुबह जमकर बर्फबारी हुई जिसके बाद चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई बताया कि औली आने वाले पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं जिससे स्थानीय व्यवसाई को को भी काफी फायदा हो रहा है
औली में भारी हिमपात चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर
EDITOR PICKS
चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने...
Web Editor - 0
**जनपद-चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने किया शव बरामद।*सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक श्री देवीदत्त बर्थवाल...