जोशीमठ। लगातार हो रही बारिश से घरों में घुसा मलबा। बारिश से जोशीमठ मे जनजीवन प्रभावित हो गया है भारी बारिश से पुलना के पास पहाड़ी से मलबा आया जिसके वजह से गिरीश चैहान और संजय चैहान के घर में मलबा घुस गया।
वहीं मौके पर कईं वाहन भी खड़े थे जो कि मलबे के चपेट में आये बाद में गोविंदाघाट से जेसीबी मशीन से वाहनों को निकाला गया गौरतलब है कि पुलना गांव हेमकुंड साहिब जाने के मार्ग पर स्थित है वहीं भारी बारिश के चलते अलकनंदा और धौली गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क हो चुका है।