जोशीमठ विकासखंड में अचानक दोपहर के बाद शनिवार को मौसम बदला और तेज मूसलाधार बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई यहां नीति घाटी उरगम घाटी आदि जगहों पर भारी ओलावृष्टि होने से किसानों की पूरी फसलें बर्बाद हो गई सबसे अधिक नुकसान बागवानी करने वाले किसानों का हुआ है यहां अलग-अलग प्रकार के सेब के पेड़ों पर इन दिनों सेब लगे हुए थे भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल भी बर्बाद हो गई इसके अलावा आलू की फसल के साथ-साथ गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है स्थानीय किसान गोपाल रतूड़ी, चंडी प्रसाद , लक्ष्मण प्रसाद रतूड़ी, बचन सिंह नेगी कुशलानंद रतूड़ी, दीपक प्रसाद,अमित ,विनोद सकलानी ने बताया कि शनिवार को अचानक दोपहर के बाद मौसम बदला और तेज बारिश के साथ साथ भारी ओलावृष्टि से उनकी खेतों में बोई गई फसलों पूर्ण तरीके से बर्बाद हो गई । जोशीमठ विकासखंड के लाता मलारी सुनील, औली, पर सारी बड़ागांव, मेरग, आदि गांव में भारी नुकसान हुआ है
जोशीमठ विकासखंड में तेज मूसलाधार बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...