Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़...

राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा

40
0

देहरादून: राज्य में देहरादून समेत अन्य क्षेत्रों में देर रात से बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 20 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।  वहीं, श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

गंगोत्री हाईवे भटवाड़ी से गंगनानी के बीच कई जगहों पर बंद है। यहां  नालूपानी, रतूडी सेरा और नेताला के पास मलबा आने से आवाजाही बंद है।

यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव बड़कोट में तीनों गाड़ गदेरों के उफान पर आने से आस पास के लोग दहशत में है। हाईवे सहित ग्रामीण संपर्क मार्ग जगह-जगह मलबा पत्थरों के आने व भू-धंसाव के कारण आवाजाही बंद है। वहीं, आधे-अधूरे डंपिंग ग्राउंड का मलबा यमुना नदी तट तक पहुंच रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here