बिना गाइड के ही सैलानी पहुंच रहे हैं गोरसो टॉप औली के गोरसों बुग्याल से शनिवार शाम को लापता हुए 22 वर्षीय पर्यटक युवक का शव मिल गया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार रात से सर्च अभियान चलाकर युवक को खोज निकाला। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
बता दें कि नोएडा के किसी संस्थान में अध्ययनरत 5 छात्र 1 जनवरी को घूमने के लिये औली पहुंचे। जिसके बाद 2 जनवरी को सभी दोस्त बिना गाइड के औली से करीब 4 किमी की पैदल दूरी पारकर गोरसों बुग्याल पहुंचे। जहां अचानक जम्मू-कश्मीर का उधमपुर निवासी उदयोत शर्मा (22) पुत्र सुधेश शर्मा शाम 6 बजे दोस्तों से बिछड़ गया। जिस पर अन्य सभी दोस्तों ने आसपास उसकी खोजबीन शुरु कर दी। लेकिन देर रात 10 बजे तक उदयोत का कोई सुराग न मिलने पर उत्तर प्रदेश, जिला भदोई के अरायी निवासी अवनीश सिंह पुत्र अनिल ने 100 नम्बर पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने क्षेत्र में सर्च अभियान शुरु किया। लेकिन रात्रि के समय उदयोत का कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में रविवार को पुलिस और एसडीआरएफ ने सुबह पुनः सर्च अभियान शुरु किया। जिस पर दोपहर में सर्च टीम को गोरसों बुग्याल में उदयोत का शव बर्फ में गिरा मिला। थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। वहीं मामले में मौत के कारणों का पता लागने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद लग सकेगा। वहीं इस घटना ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है हजारों की संख्या में औली घूमने के लिए सैलानी पहुंच रहे हैं लेकिन बिना किसी सुरक्षा के ही पर्यटक उच्च हिमालई क्षेत्रों के बुग्यालों में पहुंच रहे हैं रोपवे के 10 नंबर टावर से ऊपर बिना किसी अनुमति के ही हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए जा रहे हैं वही नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन संरक्षक प्रेम बल्लभ शर्मा ने बताया कि वन विभाग के द्वारा औली से ऊपर जाने वाले पर्यटक को वन विभाग के आदेश पर ही जाने की अनुमति दी जाती है लेकिन अब सवाल यह उठता है कि जब वन विभाग ने पर्यटकों को औली के ऊपरी इलाकों में जाने की अनुमति दी है तो क्यों नहीं उनकी सुरक्षा व्यवस्था भी की जा रही है जिसे प्रशासन और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं