ऋषिकेश। सड़क हादसे में एक युवती और एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडेय ने बताया कि रविवार की देर रात ऋषिकेश की ओर से हरिद्वार की दिशा में जा रही एक स्कूटी सामने से आ रहे अन्य स्कूटी से टकरा गई, जिसके बाद एक स्कूटी और टकरा गई। दुर्घटना में कोटद्वार निवासी आरती (20) और काले की ढ़ाल ऋषिकेश निवासी रितिक कश्यप (22) की मौत पर ही मौत हो गई। हादसे दो अन्य घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है।

जहां एक की हालत गंभीर बनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की पड़ताल जारी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।