स्थान-सितारगंज।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज
सितारगंज सिडकुल स्थित बालाजी एक्शन कंपनी ने गोद लिया सितारगंज सीएचसी। विधायक सौरभ बहुगुणा के प्रयासों से बेहतर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं। जल्द ही सितारगंज सीएससी में मिल पाएंगी मरीजों को सारी सुविधाएं।
सितारगंज स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं न मिल पाने के चलते स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा के लगातार जारी अथक प्रयासों से सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं। अब जल्द ही सितारगंज सीएससी में मरीजों को मिल पाएंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं। स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा के लगातार प्रयासों से सितारगंज सिडकुल स्थित बालाजी एक्शन कंपनी ने सितारगंज सीएचसी गोद ले लिया है जिसके बाद अब सीएचसी मैं सारी सुविधाएं एवं बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारी शुरू हो गई है मरीजों को मिलने वाली बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मध्य नजर जो भी कार्य जरूरी है किए जाएंगे।स्थानीय लोगों की शिकायत कि सिर्फ रेफर सेंटर बनकर रह चुका है सितारगंज सीएससी को ध्यान में रखते हुए विधायक सौरभ बहुगुणा ने वार्ता कर कराया यह कार्य।