जोशीमठ में कार्यरत एन एच एम कर्मचारी जोशीमठ विकासखंड के तमाम गांव में बाहरी राज्यों से आए हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं एनएचएम कर्मचारी कोरन टाइम हुए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर डाटा भी एकत्र कर रही है कड़ी धूप में भी निरंतर विभाग द्वारा गठित टीम गांव गांव पहुंच रही हैं विभाग से जुड़े हुए कर्मचारियों ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहकर होम कोरन टाइम का सही से पालन करें टीम में डॉक्टर कैलाश चंद्र आरबीएसके ,चिकित्सा अधिकारी, डॉ मोनिका पवार एमएलएचपी, डॉ प्रीति रावत एमएलएचपी, संगीता रतूड़ी डाटा एंट्री ऑपरेटर, अनीता पवार आशा कोऑर्डिनेटर, रजनी पंत काउंसलर ,अखिलेश पांडे बी ए एम, विनीता नेगी एएनएम, अनीता कंडारी एएनएम ,अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर कोरोना वायरस जैसे महामारी में अपना बहुमूल्य सहयोग दे रही हैं।

1 डॉक्टर कैलाश चन्द्र RBSK चिकित्सा अधिकारी
2 डॉक्टर मोनिका पंवार MLHP
3 डॉक्टर प्रीती रावत MLHP
4 संगीता रतूड़ी डाटा इन्ट्री आपरेट
5 अनीता पंवार आशा काँडिनेटर
6 रजनी पंत काउंसलर
7 अखिलेश पांडेय BAM
8 विनीता नेगी ANM
9 अनीता कंडारी ANM
समस्त एन. एच.एम. कर्मचारी जोशीमठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here