चमोली पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाओं की एक बार फिर से पोल खोलती हुई नजर आई सड़क और स्वास्थ्य सुविधा ना होने से इस तरीके से ग्रामीण परेशान हैं जो तस्वीरों में देखा जा सकता है जोशीमठ विकासखंड ह्यूना गांव की यहां गांव के कुछ युवाओं ने गांव में अचानक तबीयत खराब होने पर आषाडी देवी जिनकी उम्र लगभग 55 साल है अचानक उनकी तबीयत बिगड़ जाने के बाद उनको जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन सड़क मार्ग ना होने से ग्रामीणों ने लकड़ियों के सहारे एक पालकी का निर्माण किया और लगभग 3 से 4 किलोमीटर पैदल कंधो पर लाकर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पाखी पहुंचाया गांव के स्थानीय युवक राकेश सिंह भंडारी ने बताया कि आज सुबह अचानक मेहरा की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए गांव के युवकों ने पालकी का निर्माण किया और सड़क मार्ग तक पहुंचाया जिसके बाद एक निजी वाहन से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है
स्वास्थ्य और सड़क व्यवस्थाओं की खुली पोल
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...