तस्वीरें चमोली की है
यह तस्वीर चमोली के जोशीमठ विकासखंड के तपोवन क्षेत्र की है जहां धौली नदी पर एचसीसी कंपनी का बैचिंग प्लांट नदी के तेज बहाव में बह गया है ।
आप देखिए किस तरीके से नदी के तेज बहाव में बैचिंग प्लांट का ड्रम बेकर नीचे की ओर जा रहा है स्थानीय लोगों के अनुसार लगातार ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे धौली नदी तेज बहाव में बह रही है

नदी के तेज बहाव में जो भी चीज सामने आ रही है नदी का पानी अपने साथ बहाकर निचले इलाकों में ले जा रहा है 7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने के बाद तपोवन के एनटीपीसी बैराज में भारी मात्रा में मलबा इकट्ठा हुआ था बैराज को काफी नुकसान पहुंचा है अब धीरे धीरे जैसे-जैसे नदी का जलस्तर बढ़ रहा है मलवा भी तेजी के साथ बह कर रहा है एचसीसी कंपनी को 7 फरवरी को आए ग्लेशियर के मलवे से काफी नुकसान हुआ था और अब बारिश भी यहां नुकसान पहुंचा रही है
रविवार को एसीसी के कार्यालय भी बह गए हैं बैचिंग प्लांट भी बह गया है मानसून की बारिश ने अभी केवल दशतक की दी है और पहाड़ों में लगातार कहर जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here