हरिद्वार पुलिस में नया जोश दिखना शुरू हों गया है जोक के नये कप्तान ने आते ही अपनी टीम को सख़्त हिदायत दे दी है कि किसी भी क़ीमत पर अपराध को ख़त्म करने के लिए अब सभी की जिम्मेदारी तय कर दी है जिसके चलते सभी मातहत एक नये जोश के साथ अपराध का नेटवर्क ध्वस्त करने में जुट गये है। इसी कड़ी में आज ज्वालापुर पुलिस ने देहरादून-दिल्ली हाईवे स्थित जुर्स कंट्री के फ्लैट में छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा है। बंगलादेशी तीन युवतियों को छुड़ाया। जबकि दो दलाल और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई है। ग्राहकों में एक व्यापारी, एक स्टूडेंट शामिल है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हरिद्वार । जुर्स कंट्री के फ्लैट से पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़!
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...