जोशीमठ। सावन का पहला सोमवार आज मंदिर मे शिव का हो रहा जलाभिषेक जोशीमठ नगर के सभी मंदिरो मे शिव के जयकारे से मंदिर गूंज रहे है आज सुबह से ही जोशीमठ के ज्योतिषपीठ मे आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित भगवान शिव के मंदिर मे शिव भक्तो ने जल चढाकर शिव का अभिषेक किया इस दौरान मंदिर के पुजारी महिमानंद उनियाल ने बताया कि सुबह सुबह लोग बारिश के बावजूद लाइन पर खडे होकर श्रद्धाभाव से शिव को दुध, दही , जल , और बेलपत्र चढा रहे है। वही कल्पेश्वर मे विराजमान है भगवान शिव के मंदिर मे भी सुबह से भक्तो का ताता लगा है यहा पर भगवान शिव की जटाओ की पूजा की जाति है यहा पर जो भी भक्त भगवान शिव को सच्चे मन से जल, दुध,दही,और बेलपत्र चढाता है उसकी सारी मनोकामना पूरी होती है इसलिए यहा पर परिवार के साथ बच्चे बुजुर्ग शिव को जल चढाने आते है। 2013 की आपदा के बाद कल्पेश्वर मे लोग जान जोखिम मे डालकर मंदिर तक पहुंच रहे है उर्गम घाटी के दर्जनो गांव के लोग यहा पर जल चढाने ग्रामीण तो आते ही है पर बाहर से भी कल्पेश्वर मे भगवान शिव को प्रसन्न करने पहुंचते है तभी तो श्रद्धालुओ को खतरनाक रास्तो से गुजरने का कोई डर नही रहता है और जान जोखिम मे डालकर लोग भगवान शिव के द्वार पर पहुंचकर अपनी मनोकामना पूर्ण करते है वही लोगो ने उत्तराखंड के मुख्य मंत्री से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पुल और रास्तो का निर्माण कर दे।
सावन के पहले सोमवार को उमड़े श्रद्धालु
EDITOR PICKS
हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका
Web Editor - 0
धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मानउत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम
...