प्राचीन रविस्वर मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति हुई विराजमान,जोशीमठ के रविग्राम वार्ड में नव युवक मंगल दल की अध्यक्षता में समस्त ग्राम वासियों ने प्राचीन रवि श्वर महादेव मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करते हुए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया इसके साथ ही मंदिर में नंदी बैल, पार्वती एवं गंगा मैया की मूर्ति भी स्थापित की गई इन विशेष मूर्तियों को राजस्थान से लाया गया है। गांव के सभासद समीर डिमरी ने बताया कि यह मूर्तियां राजस्थान से लाने में गांव के ही सदस्य भास्कर डिमरी का विशेष योगदान रहा उन्होंने बताया कि मूर्ति स्थापना और सुंदरकांड में कुशला नंद बहुगुणा, जानकी प्रसाद बहुगुणा, अभिषेक बहुगुणा, और मोहन प्रसाद थपलियाल ,का विशेष योगदान रहा। इस दौरान पूजा में नवयुवक अध्यक्ष अमित डिमरी ,सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष हेमंत पांडे, वन पंचायत सरपंच हर्षवर्धन भट, प्रवेश डिमरी, पवन डिमरी ,देवेंद्र डिमरी, तरुण डिमरी ,मोहन प्रसाद डिमरी, सुभाष डिमरी, दीपक डिमरी ,प्रताप सिंह, दीपक सुशील , श्रीमती बीना का निवासी गुड्डी देवी सुमेधा देवी सुरेश जी देवी आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here