कोतवाली सितारगंज में सी०ओ०सितारगंज हिमांशु शाह ने किया अर्धवार्षिक निरीक्षण।अर्धवार्षिक निरीक्षण में कोतवाली की साफ सफाई,हथियारों की साफ-सफाई,बैरकों की साफ सफाई,बिल्डिंग की साफ सफाई व अभिलेखों के रख-रखाव को पाया गया संतोषजनक।
कोतवाली सितारगंज में सी०ओ०सितारगंज हिमांशु शाह ने अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। उनके द्वारा बताया गया। कि कोतवाली सितारगंज का मेरे द्वारा अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया है। पूरे कोतवाली परिसर की साफ सफाई देखी गयी जो पूरी तरह से सही पायी गयी। लेट्रिगो(शौचालय) की सफाई चेक की गई जो ठीक पायी गयी। पीछे वाली बिल्डिंग को भी देखा गया जिसकी हालत जर्जर पायी गयी। बिल्डिंग की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने को निर्देशित किया गया। हथियारों की साफ सफाई देखी गयी व गोला बारूद की गिनती भी चैक की गई जो सब ठीक पायी गयी। बैरकों व बिल्डिंग की साफ सफाई भी देखी गयी जो ठीक पायी गयी। अभिलेखों की जांच भी की गई जो सब ठीक मिली।