जोशीमठ के पांडुकेश्वर में अवध सिंह भंडारी का मकान 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था आज दोपहर में मकान का आधा हिस्सा टूटकर अलकनंदा नदी में जा गिरा आपदा के दौरान उनके मकान के छह कमरे टूट गए थे जबकि पूरे मकान पर 19 कमरे और किचन बनाया गया था। लेकिन 2013 की आपदा में मकान के पिछले हिस्से में भारी भू कटाव हुआ था जिसकी वजह से मकान खतरे की जद में आ गया था लेकिन इस बार की बरसात में मकान को और खतरा हो गया है और मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है बताया कि बार-बार तहसील प्रशासन जिला प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी मकान के निचले हिस्से में सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई जिसकी वजह से मकान हर दिन अलकनंदा नदी के और खिसकता जा रहा है वही जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चनयाल ने बताया कि इस पूरे मामले में अभी शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने के बाद इस पूरे मामले में राजस्व विभाग से जांच करवाई जाएगी
मकान का आधा हिस्सा टूटकर अलकनंदा नदी में गिरा
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...