कभी भी हो सकता है बद्रीनाथ हाई वे पर बडा हादसा
जोशीमठ बद्रीनाथ हाई वे यानि एनएच 58 पर मारवाडी पुल के पास कभी भी बडा हादसा हो सकता है बद्रीनाथ हाई वे पर मारवाडी पुल के पास सड़क का आधा हिस्सा धश गया है जिसकी वजह से कभी भी इस सड़क पर बडे वाहन या छोटे वाहन फंस सकते है सड़क धस्ने का कारण यह है कि मारवाडी पुल के पास सिविर प्लांट का टैंक बनाया जा रहा है जिसमे भारी मात्रा मे ब्लास्ट किए जा रहे जिसकी वजह से उसका असर एनएच 58 पर बद्रीनाथ धाम व भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क अलकनंदा मे समा सकती है हालांकि प्रशासन को इस पूरे मामले की जानकारी है और हर दिन यही से गुजर रहे है पर कोई इस और ध्यान नही दे रहा है और बडे हादसे का इंतजार कर रहा है प्रशासन की यह लापरवाही बद्रीनाथ धाम जाने वाले यात्री पर कभी भी भारी पड सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here