चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार सुबह से लगातार मौसम बदला और जमकर बर्फबारी हुई बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब औली मैं जमकर बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है बद्रीनाथ धाम में लगभग आधा फीट तक बर्फ जम चुकी है बद्रीनाथ धाम में मकानों पर बर्फ, गाड़ियों में बर्फ, मंदिर परिसर के आसपास बर्फ पैदल रास्तों पर बर्फ सड़क पर केवल बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है ।
भारी बर्फबारी के बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी से लेकर बद्रीनाथ धाम तक बर्फ की सफेद चादर से ढक गया वाहन बर्फ की मोटी चादर में रेंगते हुए नजर आ रहे थे बड़ी मुश्किल से वाहन स्वामी अपने वाहनों को बद्रीनाथ धाम से जोशीमठ की और निकालने की कोशिश कर रहे थे।
वहीं भारी बर्फबारी के बाद तीर्थ यात्रियों को बद्रीनाथ धाम पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी के पास है यात्री फंस गए जो सभी मार्ग खोलने की उम्मीद में लगे हुए थे सड़क मार्ग पर बर्फ की मोटी चादर को हटाने के लिए प्रशासन के द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी जिसे तीर्थ यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं वाहन में कैद नजर आए।