हल्द्वानी
पुलिस ने वनभूलपुरा थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिगा के दोनों हत्यारों का गिरफ्तासर करने के बार पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। एसएसपी प्रीती प्रियदर्शिनी ने अब से कुछ देर पहले मीडिया को पूरे मामले की तफ्सील से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंद्रा नगर क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी के लापता होने की खबर उसकी मां ने 30 सितंबर को वनभूलपुरा पुलिस थाने में दी थी। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी।
गुमशुदा की बरामदगी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी। इसके अलावा सर्विलांस टीम की मदद भी ली गयी । उक्त टीमो द्वारा थाना हाजा क्षेत्रान्तर्गत गौजाजाली, इन्द्रानगर छोटी— बड़ी लाईन , समस्त बगीचे, गौजाजाली , बरेली रोड के आसपास के लगभग 100 से 125 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची गई। एक फुटेज और मुखबिरों से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी को वार्ड 31 के इंद्ररानगर के मोहम्मदी चौकी निवासी बीस वर्षीय मो. दानिश और एक मीनार के सामने, बड़ी रेाड पर रहने वाले बीस जीशान को गुमशुदा के साथ 29 की शाम के वक्त घूमते हुये देखे गये।
इस पर पुलिस ने दोनो संदिग्धों को थाने में बुलाकर उनसे सख्ती के साथ पूछताछ की। थोड़ी बहुत ना नुकुर के बाद वे टूट गए और पूरी कहानी पुलिस को सुना दी। दानिश ने बताया उसका गुमशुदा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 29 सितंबर की शाम उसने अपने दोस्त जिशान से कहा कि वह किशोरी को बताए कि उसे दानिश हिमालय स्कूल के सामने सड़क पार बनी पुलिया के नीचे बुला रहा है। गुमशुदा दानिश से प्रेम करती इसलिए वह बुलाने पर आ जाएगी। दानिश ने बोला कि वह वहीं पुलिया के नीचे उन्हें मिलेगा। जिशान को गुमशुदा छोटी रोड पर मिली।
जिसको वह रजा मस्जिद होते हुए दानिश से मिलाने के बहाने व बहला फुसलाकर सड़क पार पुलिया के नीचे ले आया । वहा पर दानिश पहले से मौजूद था। फिर दानिश ने गुमशुदा के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये फिर दानिश जिशान के साथ भी संबंध बनाने के लिए किशोरी पर दवाब बनाने लगा। किशोरी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। फिर दानिश ने किशोरी के हाथ पकड़े और जिशान ने उसके साथ बलात्कार किया। शारीरिक सम्बन्ध बनाने के पश्चात किशोरी बोली ‘मैं यह बात अपने घर में अपनी मम्मी को को बताऊगीं, अब मैं तुम दोनों को जेल भिजवाऊँगी।’
उसकी से दोनेां डर गए और उन्होंने तुरंत ही उसकी हत्या का प्लान तैयार कर लिया। जिशान ने गुमशुदा के हाथ पकड़े एवं दानिश ने गुमशुदा के दुपट्टे को फाड़कर व पतला रस्सीनुमा बनाकर उसका गला घोंट दिया। फिर दोनों ने गुमशुदा को उठाकर गौला जंगल की तरफ गन्दे पानी के नाले में फैंक दिया जिसको दोनों ने जूट के गद्दे से दबा दिया था। जिससे किसी को पता न चल पाये। दोनों ने गुमशुदा के कपडे जिसमे आधी फटी हुई चुन्नी ,पलाजो, अधोवस्त्र व चप्पल नाले से कुछ दूर पहले झाड़ी में फेक दिये। उसका मोबाईल भी तोड़कर गन्दे पानी के नाले मे फैंक दिया था ।
हत्यारों के इकबाले जुर्म के बाद पुलिस ने कल किशोरी का शव हिमालय स्कूल के सामने गौला के जंगल में बह रहे गन्दे नाले से बरामद कर लिया। पुलिस की टीम में बनभूलपुरा थाना प्रभारी
प्रमोद पाठक, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, कुसुम रावत, अमर पाल, सिपाही संजय साहनी, अमनदीप सिंह , दिलशाद हुसैन, मदन सिंह, हरिकृष्ण मिश्रा, महिला आरक्षी सुनीता सीपाल व पुनीता पाठक शामिल थीे। मामले की जांच SI सादिक हुसैन ने की। दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई है।