स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली विधानसभा के देवल तोक गांव में पिछले दिनों से लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है, प्राप्त जानकारी के अनुसार देवल गांव में लगातार पिछले दो दिनों से गुलदार आबादी के बीच पहुंचकर गौवंश को अपना निशाना बना रहा है 13 मई क़ी रात जहां गुलदार ने गांव के हरिराम श्रेष्ठ की गौशाला में घुसकर एक बछिया पर हमला कर दिया जिससे बछिया घायल हो गई वहीं 15 मई की सुबह को देवल गांव के बलवंत सिंह की गाय को अपना निवाला बना लिया
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलदार द्वारा गौशाले का दरवाजा तोड़कर गाय पर हमला किया गया जिससे गाय ने सुबह ही दम तोड़ दिया ,ग्रामीणों ने कहा कि लगातार गुलदार के हमले के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि इसी तरह आबादी ले बीच पहुंचकर गुलदार मवेशियों को अपना निवाला बनाता रहा तो ऐसे में कभी गुलदार ग्रामीणों पर भी हमला कर सकता है आगे ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग से लेकर तहसील प्रशासन को तक सूचित कर दिया गया है प्रशासन से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है।
वन क्षेत्राधिकारी थराली, गोपाल सिंह बिष्ट का कहना है। देवल गांव में गुलदार ने गाय को निवाला बनाया है इसकी सूचना उनको प्रातः क्षेत्र पंचायत द्वारा दी गई और वन विभाग की टीम गांव में पहुंच चुकी है मुआवजा का केस दायर किया जा रहा है. उसी के आधार पर मुआवजा मिलेगा