उत्तरकाशी। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामले में बीती रात बाजार से घर लौट रहे युवक को गुलदार ने निवाला बना लिया। खोजबीन करने पर ग्रामीणों का उसका अधखाया शव बरामद हुआ । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुलदार की धमक से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वनविभाग से गुलदार के भय से जल्द से जल्द निजात दिलाने के साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के विकासखण्ड डुंडा के ब्रह्मखाल पैंथर गांव का मगन (35) ब्रह्मखाल बाजार गया हुआ था। बाजार से वह रात को घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के सरहद के आसपास पहुंचा। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने उसपर अचानक हमला कर दिया। और घसीट कर झाड़ियों में खींचकर ले गया। परिजनों ने उसके घर न पहुँचने पर चिंता हुई तो उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों को उसका अधखाया शव मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी और वन विभाग को सूचना दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here