उत्तराखंड में इन दिनों गुलदार का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों पर गुलदार के हमले के कई मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पौड़ी से सामने आया है। शहर से सटे चंदोला राई गांव में चार साल की बच्ची पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से बच्ची बुरी तरह घायल हो गई।

गुलदार मंगलवार शाम करीब 8 बजे एक चार वर्षीय बच्ची पर हमला कर घायल कर दिया। घायल बच्ची का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक बच्ची खतरे से बाहर है। बच्ची को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक नेपाली मूल का अमर सिंह चंदोला राई गांव में रहता है और मजदूरी का काम करता है। देर साय उसकी चार वर्षीय बेटी ऋतु पर गुलदार ने हमला कर दिया। स्वजनों के हो हल्ला करने पर गुलदार भाग निकला। बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ग्राम प्रधान संतोषी देवी ने बताया कि आए दिन गुलदार क्षेत्र में दिखाई देता है। घटना की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन जिला चिकित्सालय पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में रात को ही टीम भेज दी गई थी। फिलहाल ग्रामीणों में भय का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here