देहरादून। उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के लिए हवाई सेवा दे रही एविएशन कंपनियों के दफ्तरों में जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की है। देहरादून में स्थित दफ्तरों में हुई ताबड़तोड़ छापेमारी से हवाई कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है। घंटों से जारी कार्रवाई में टीम द्वारा कुछ दस्तावेजों को जब्त किया गया है, वहीं कंपनियों के कंप्यूटर भी खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अधिकांश कंपनियों के मालिक अथवा प्रबंधक जीएसटी की टीम के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उनके रवैए को देखते हुए यह भी संभव है कि टीम की ओर से दफ्तरों को सील करने की करवाई अमल में लाई जा सकती है। यह पहला मौका है जब जीएसटी टीम ने उत्तराखण्ड में एविएशन कंपनियों के दफ्तरों में एकसाथ छापेमारी की इतनी बड़ी कारवाई की है। कहा जा रहा है कि इन कंपनियों द्वारा की जा रही जीएसटी चोरी की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here