स्थान-सितारगंज।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज
सितारगंज पहुंचे परिवहन मंत्री उत्तराखंड यशपाल आर्य ने स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा के साथ किया रोडवेज स्टेशन का किया शुभारंभ। हरी झण्डी दिखाकर किया बसों को रवाना। दीवाली से पहले विधायक ने दी क्षेत्र वासियों को सौगात। विधायक ने कहा कांग्रेस के लोग जनता को भ्रमित करना बंद करें।
सितारगंज, लंबे समय से निर्माधीन सितारगंज रोडवेज बस स्टेशन का आज लोकार्पण कर दिया गया। सितारगंज पहुंचे परिवहन मंत्री उत्तराखंड यशपाल आर्य स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा के साथ किया बस स्टेशन का लोकार्पण । 4 करोड़ 21 लाख रुपये से बने इस रोडवेज बस स्टेशन से अभी तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल इन तीन बसों के साथ ही टनकपुर डिपो से आने वाली प्रत्येक बस इस स्टेशन से होकर ही आगे के लिए रवाना होंगी। स्थानीय जनता के लिए यह बड़ी राहत साबित होगी, स्थानीय लोगों को यात्रा करने के लिए जहां तहां खड़े होकर बेहद दिक्कत का सामना करते हुए बसों का इंतजार करना पड़ता था जिससे अब निजात मिल पाएगी। सितारगंज विधानसभा सीट से विधायक बन मुख्यमंत्री बने विजय बहुगुणा द्वारा 2012 में इस बस स्टेशन की नींव रखी थी उस समय से निर्माणाधीन यह बस स्टेशन उनके पुत्र और मौजूदा विधायक सौरभ बहुगुणा के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था जो आज पूरा हुआ है। इस अवसर पर बेहद खुश दिखाई देते हुए सौरभ बहुगुणा ने अन्य विकास कार्यों को भी जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया।। तो वहीं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा 4 करोड़ 21 लाख रुपये से तैयार इस बस स्टेशन में अभी भी कुछ कार्य बाकी है जिनके लिए अलग से बजट की व्यवस्था की जाएगी। पहली बार सितारगंज बस स्टेशन से रवाना हुई बसों में यात्रा करने वाले लोगों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी।