आज तीसरे दिन भी राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में बीएससी व बीकॉम के प्राध्यापकों की पूर्ति के लिए क्रमिक अनशन जारी रहा सुनवाई ना होने पर छात्र-छात्राएं आक्रोश में आकर छात्रसंघ सचिव देवेश कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी की गई व उच्च शिक्षा निदेशक का पुतला दहन किया गया जिसमें छात्रसंघ सचिव देवेश कुमार ने कहा की जल्द से जल्द हमारी समस्याओं का निदान किया जाए मौके पर क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा जी पहुँचे व उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया की मैं जल्द से जल्द आपकी समस्या का निवारण करने हेतु बात करूंगा तत्पश्चात छात्रसंघ सचिव व उनके साथ अनशन पर बैठे छात्र छात्राओं ने अनशन खत्म किया जिसमें देवेश कुमार ने कहा यदि हमारी सुनवाई नहीं की गई तो हम दोबारा अनशन पर बैठ जाएंगे अनशन में छात्रसंघ सचिव देवेश कुमार, उप सचिव अमित कुमार, कमल गहतोड़ी, सुरेश नाथ गोस्वामी ,राजा हालदार,भूमिका चौहान ,लवली शाही, दीपक शर्मा ,विशाल श्रीवास्तव,गुरप्रीत कौर ,लवप्रीत कौर, नीतू कोहली ,हीरा सिंह टकवाल, सोनू यादव,जितेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
बीएससी व बीकॉम के प्राध्यापकों की पूर्ति के लिए क्रमिक अनशन जारी
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...