रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

सितारगंज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित कुमार आर्य ने आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लालकुआ विधानसभा से चुनाव लडने पर सभी कार्यकताओं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक ली . ललित आर्य ने कहां की उत्तराखण्ड की पहचान जननेता हिमालयपुत्र श्री हरीश रावत को कांग्रेस हाईकमान ने लालकुआ का प्रत्याशी नियुक्त किया ये उत्तराखण्ड के साथ लालकुंआ के हर निवासी के लिये गर्व की बात है हरीश रावत के आने से अधूरे परे सभी समाजिक कार्य . विकास की नई योजनाएं व विकसित लालकुआ विधान सभा का नया भविष्य होगा। बिन्दुखत्ता राजस्व गांव का मसला सुलझने का रास्ता खुलेगा मलिन बस्ती के विस्तारीकण सड़कों स्कूल कालेज बेरोजगारी के मसले हल किये जायगें खत्तेवासियों की मांग या की निराकरण होगा। आई. एस . बी टी का निर्माण स्टेडियम का सुचारू संचालन बंन्द पड़ी आईंटी आई सभी के दिन बहुरगें . ये विधानसभा की जनता के लिये एक मौका है विकास की नई नींव स्थापित करने का . पूर्व मंत्री रमेश पाण्डे ने भी अपने विचार रखें तथा कहां की लालकुआ के भाग्य में विकास पुरुष को सेवा करने का अवसर लिखा था और यह अवसर खोना नही हैं . बैठक में राजेन्द्र सिह खनवाल पूर्व मंत्री ने भी विचार रखें तथा लालकुआ विधानसभा के लोगों से निवेदन किया की भविष्य की सोच को ध्यान रखकर हरीश रावत जी को सहयोग करना होगा। बैठक में समाजिक कार्यकृता गिरीश आर्य . देवेश आर्य . दिनेश कुमार .भावेश कुमार . विष्णु प्रसाद गंगा राम . राजेन्द्र प्रसाद . नवीन चन्द्र . महेन्द्र सिह . नवीन वर्मा . राजू आर्य . हिमांशु जोशी प्रदेश सचिव . कमान धामी प्रदेश सचिव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here