सोने का रेट दिन पर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते फरवरी माह से शुरू हुई मूल्य वृद्धि अब भी निरंतर जारी है। हालात यह है कि अगर इसी तरह सोने का भाव बढ़ता रहा तो जल्द ही लोगों को एक तोले सोने की खरीदारी के लिए एक लाख रुपये खर्च भी करने पड़ सकते हैं।कारोबारी भी आने वाले दिनों में और भी मूल्य वृद्धि की संभावना जता रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले में इन दिनों स्वर्ण बाजार महंगाई की मार से जूझ रहा है। बीते 65 दिनों में ही एक तोले सोने के मूल्य में 14हजार 800 रुपये की वृद्धि हुई है।

बीते दस फरवरी को जहां प्रतितोला सोने का भाव 76 हजार 500 रुपये था, अब बढ़कर 91 हजार पार हो गया है। मंगलवार को नगर के पुराना बाजार में एक तोले सोने का मूल्य 91 हजार 300 रुपये रहा। यह मूल्य अब तक के इतिहास का सर्वाधिक है।

8हजार 700 रुपये की वृद्धि होते ही सोने का भाव नया रिकॉर्ड बनाकर एक लाख रुपये तोला हो जाएगा। विवाह सीजन के दौरान सोने का भाव आसमान पहुंचने से लोग परेशान हैं। दरअसल विवाह के दौरान युवक और युवती दोनों पक्ष के लोग दुल्हन के स्वर्ण आभूषण बनाते हैं। वर्षो से यह परंपरा चली आ रही है।