चमोली जनपद के सबसे ऊंचाई वाले क्षेत्र में बसे भगवान भविष्य बद्री के मंदिर में भारी बर्फबारी के बाद मंदिर परिसर पूरी तरीके से ढक चुका है मंदिर के चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर जम चुकी है बताया जा रहा है कि मंदिर परिषद में लगभग 5 से 6 फीट *जमी हुई है और अभी भी लगातार बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से भगवान भविष्य बद्री का मंदिर पूरी तरीके से बर्फ की आगोश में आ चुका है वहीं भविष्य बद्री पहुंचने वाला रास्ता भी भारी बर्फबारी के बाद बंद है भविष्य बद्री के पास सुभाई गांव है जो कि भारी बर्फबारी के बीच सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है यहां पर भी दूर से 3 फीट बर्फ जमी हुई है और ग्रामीण घरों में कैद हैं
सबसे ऊंचाई वाले क्षेत्र में बसे भगवान भविष्य बद्री
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...