16 वे दिन खूब नाचे आज जाख देवता जोशी गांव यानी कि नरसिंह मंदिर गांव गए जहां पर कई परिवारों के सूप भरे गए । महिलाओं ने जाख देवता का स्वागत किया और देवता को भोग लगा इस दौरान जख्या लोगों ने ढोल दमाऊ की अट्ठारह तालों पर जा का अनोखा नृत्य भी किया अपनी देवरा यात्रा के 16 दिन जाख देवता ने माधव आश्रम मठ, शाह परिवार , माननीय चौहान जी के घर और उसके बाद नरसिंह मंदिर गांव में अलग-अलग परिवारों के सुप भरे 17वे में दिन जाख देवता की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी और उसके बाद जाख देवता अपनी देवरा यात्रा संपन्न होने के बाद अपने गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे 18 दिन सुबह लगभग 4:00 बजे के बाद गर्भ ग्रह में जाख देवता को विराजमान करने की परंपरा शुरू होगी अब 3 वर्षों के बाद ब्रह्म जाख अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए 18 दिन के लिए क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचेंगे देव पूजा समिति नरसिंह मंदिर ने इस बार की देवरा यात्रा में अपना बहुमूल्य कार्य किया जिसमें स्थानीय हक हकूक धारी और सबसे बड़ी बात कि नव युवकों का योगदान रहा जो जाख देवता के साथ पूरे 18 दिन तक मौजूद रहे नरसिंह मंदिर वार्ड के सभासद गौरव नंबूरी, सूरज ,हिमांशु केलश,, कमल,और उनकी पूरी टीम इस पूरे देवरा यात्रा में अपना योगदान दिया। 84 साल की उम्र में इस कड़ाके की ठंड में जाख के पुजारी योगेश्वर प्रसाद भट्ट जो दो बार ठंडे पानी से स्नान करके जाखा देवता का पूजन करते थे इसके अलावा उनके सहयोगी द्वारिका बिष्ट, लक्ष्मी प्रसाद सती, और गोविंद प्रसाद भट्ट जी , विजय डिमरी, का विशेष योगदान रहा इस दौरान देव पूजा समिति के अध्यक्ष श्री भुवन चंद्र उनियाल, श्री उमेश सती जी, विजय डिमरी जी ,श्री सतीश भट्ट जी, श्री राजेश भट्ट जी, और श्री प्रदीप पवार, पंडित सूरज सकलानी आदि देवरा यात्रा में शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here