उत्तराखंड में भले ही 30 दिसम्बर से पहले सभी लोगों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया हो लेकिन हरिद्धार और उधमसिंह नगर जिले अभी तक वैक्सीन लगाने में सबसे पीछे चल रहे हैं। ऐसे में इस लक्ष्य को ये दो जिले प्रभावित कर सकते हैं। जिस ओर स्वास्थय विभाग को विशेष ध्यान देने की जरूरत है………
उत्तराखंड में करीब 77 लाख लोगों को वैक्सीन लगायी जानी है। जिसमें से अभी तक 46 लाख 79 हजार 621 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। जबकि 14 लाख 42 हजार 163 लोगों को डोनों डोज लग चुकी हैं। प्रदेश में बागेश्वर और रूद्रप्रयाग जिला वैक्सीन लगाने में अव्वल चल रहे हैं। इन दो जिलों की रफ्तार अभी तक सबसे अच्छी है। जबकि हरिद्धार और उधमसिंह नगर अभी तक सबसे पीछे हैं। अभी प्रदेश में चार लाख वैक्सीन की डोज बची हुई हैं। जबकि वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए प्रतिदिन एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य की ओर काम किया जा रहा है।