राष्ट्रीय स्कीइंग खेलों को लेकर जीएम टूरिज्म / प्रोजेक्ट जितेंद्र कुमार ने बताया कि औली में राष्ट्रीय स्कीइंग खेलो की तिथी घोषित नहीं हुई थी इसलिए अभी स्कीइंग खेल स्थगित नहीं हुए है बताया कि अगर फरवरी में औली में बर्फ गिरी तो स्कीइंग खेल होने कि पूरी संभावना है बताया कि औली में स्नो मेकिंग मशीन से बर्फ बनाई जा रही है लेकिन तापमान बढ़ने की वजह से बर्फ जमने में काफी दिक्कत हो रही है लेकिन अगर औली में तापमान में कमी आती है तो स्नो मेकिंग मशीन से बर्फ बनाई जाएगी। वहीं स्कीइंग स्नोबोर्ड एसोसिएशन के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि औली में अभी तक राष्ट्रीय स्कीइंग खेलो की तिथि तय नहीं हुई थी इस के अलावा उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया के तहत गुलमर्ग में स्कीइंग खेल होंगे उसके बाद बर्फ गिरने पर औली में स्कीइंग खेलो का आयोजन किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here