देहरादून
पटेलनगर क्षेत्र की एक युवती ने नेहरू कालोनी थाने में तहरीर दी कि वह रिस्पना पुल स्थित एक संस्थान से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसके साथ स्कूल में क्लेमेनटाउन का रहने वाला समीर भी पढ़ता था। जिसके चलते युवती की जान-पहचान समीर से हो गई थी लेकिन वर्ष 2020 में जब युवती एक दिन कालेज से घर जा रही थी तो समीर ने उसे रास्ते में रोका और कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है। इस पर वह उसे अपने घर ले गया। जहां समीर ने युवती को कुछ शीतल पेय दिया, जिसमें कुछ मिलाया हुआ था। यह पीने के बाद वह बेहोश हो गई। इसका फायदा उठाकर समीर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो और विडिओ बना लिए पीड़िता ने बताया कि जब उसे होश आया तो आरोपित ने उसे अपने मोबाइल में उसके अश्लील फोटो व वीडियो दिखाई और धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो वह वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर देगा। इसके बाद वह लगातार ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोपित ने पीड़िता से जबरदस्ती एक आइफोन पीछा छोड़ने की एवज मे ले लिया था लेकिन फिर भी आरोपी ने पीछा नही छोडा युवती के अनुसार, वर्ष 2021 में उसने आरोपित का फोन उठाना बंद कर दिया तो कालेज आते-जाते उसने रास्ते में रोककर धमकियां भी दीं। आठ अक्टूबर 2022 को भी आरोपित ने उसका रास्ता रोककर जबरदस्ती की और पीछा छोड़ने के एवज में एक करोड़ की मांग की थी इसके बाद 14 अक्टूबर 2022 को दोबारा आरोपित ने उसे रोका और पिटाई करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया और दौबारा एक करोड रूपयो की माग की तो इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की। नेहरू कालोनी थाना निरीक्षक मुकेश त्यागी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।