देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रेमनगर थाना क्षेत्र में यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही एक युवती ने आत्महत्या कर ली है । उसका शव कमरे में पंखे के सहारे फंदे पर लटका मिला। आत्महत्या करने से पहले युवती ने अपनी बहन को मैसेज किया जिसमें उसने अंग्रेजी में ओए बाय, मैं जा रही हूं, लव यू बाय … लिखा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि प्रेमनगर के विंग नंबर दो में युवती की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। वहां देखा कि युवती बिस्तर पर पड़ी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसओ ने बताया कि युवती के परिजनों से इस संबंध में बात की गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि परिवार के लोग जब सुबह उठे तो बेटी के कमरे का दरवाजा बंद था। उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि वह पंखे के सहारे फंदे पर लटक रही थी। उसने अपनी चचेरी बहन को चार बजे के बाद एक मैसेज किया था, जिसमें उसने ओके बाए मैं जा रही हूं, लव यू बाय … लिखा था।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।