अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की
बिपिन रावत के बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर भारत माता की जय जय कारों के साथ-साथ बद्री विशाल के नारों से बद्री पुरी गुंजायमान हो उठी बिपिन रावत को देखकर तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी देखी गई सभी ने बिपिन रावत के स्वागत में भारत माता की जय जय कार के नारे लगाए
बद्री विशाल के दर्शनों के दौरान सेना प्रमुख बिपिन रावत के साथ थल सेना के सभी उच्च अधिकारी मंदिर समिति के सीओ वीडियो सिंह बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल अपार धर्माधिकारी सत्य प्रकाश चमोला सभी वेदपाठी मौजूद रहे