घर से भागे दो नाबालिग बच्चों को वाट्सप की मदद से गौचर पुलिस ने किया सकुशल बरामद।

कोतवाली जोशीमठ में इंद्र पुत्र प्रेम सिंह निवासी जेपी कॉलोनी जोशीमठ द्वारा अपने पुत्र *सौरभ उम्र 16 वर्ष* एवं जयदीप मेहता निवासी मनोहर बाग जोशीमठ के पुत्र *शौर्य उम्र 13 वर्ष* का घर से बिना बताये कहीँ चले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी।तहरीर के आधार पर कोतवाली जोशीमठ में मु०अ ०स०- 10/18 धारा 365 ipc पंजीकृत किया गया एवं गुमशुदा दोनो बच्चों की फोटो वाट्सप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद के समस्त कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य जनपदों में भी शेयर की गयी।
आज चौकी प्रभारी गौचर उप नि0 आशीष रबियान को गश्त के दौरान गौचर बाजार में दो बच्चे संदिग्ध दिखाई दिये जो घबराये हुये लग रहे थे, व्हट्सप से फोटो मिलान करने से दोनो बच्चे जोशीमठ पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित पाये जाने पर कोतवाली जोशीमठ को तत्काल सूचित किया गया। बच्चों द्वारा घर से नाराज़ होकर नौकरी करने के लिये भागना बताया अपने खोये बच्चों को पाकर दोनो गुमशुदा के परिजनों द्वारा जनपद पुलिस का आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here