Home उत्तराखण्ड खुले गंगोत्री नेशनल पार्क के द्वार… इन ट्रेक पर ग्लेशियर आने से...

खुले गंगोत्री नेशनल पार्क के द्वार… इन ट्रेक पर ग्लेशियर आने से अभी आवाजाही की अनुमति नहीं मिली

15
0

खुले गंगोत्री नेशनल पार्क के द्वार… इन ट्रेक पर ग्लेशियर आने से अभी आवाजाही की अनुमति नहीं मिली

गंगोत्री नेशनल पार्क के द्वार भले ही आज से खोल दिए गए हो, लेकिन कुछ ट्रेक पर ग्लेशियर आने से अभी आवाजाही की अनुमति नहीं मिली है।

गंगोत्री नेशनल पार्क के कनखू्, नेलांग और गरतांगगली के गेट पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए खोल दिए गए हैं। हालांकि अभी गोमुख और केदारताल ट्रेक पर ग्लेशियर आने के कारण आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। लेकिन नेलांग और गरतांगगली का दीदार के लिए पर्यटकों को आज से अनुमति मिलनी शुरू हो गई है।

गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक हरीश नेगी और रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने विधिवत पूजा पाठ के पहले गोमुख ट्रेक के कनखू बैरियर के गेट को खोला। उसके बाद नेलांग घाटी और गरतांग गली के गेट खोले गए। वहीं अब पर्यटक छोटे लद्दाख कहे जाने वाली नेलांग और जादूंग घाटी सहित भारत-तिब्बत व्यापार और इंजिनियरिंग के नायाब नमूने गरतांगगली की सैर कर पाएंगे

मार्ग को खोलने के लिए मजूदर कार्य कर रहे हैं। वहीं प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही दोनों ट्रैक का शुरू कर पर्वतारोहण को शुरू करवाया जाए। वहीं पहले दिन पर्यटक गरतांग गली औ नेलांग घाटी के दीदार के लिए उत्साहित नजर आए। पर्यटकों ने इसके बाद गरतांग गली के रोमांच का लुत्फ उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here