बार बार खराब हो रही ट्रॉली, ऊफानी नदी पार कर रहे लोग
जोशीमठ विकासखंड का उर्गम घाटी की हर बार कुछ न कुछ तस्वीर सामने आ रही है एक तो आपदा की मार दुसरी तरफ विभाग की बडी लापरवाही हर दिन दर्जनो ग्रामीणो पर भारी पड रही है।
2013 की आपदा मे उर्गम घाटी मे कल्पगंगा पर बना पुल बह गया था उसके बाद 2013 मे ही ग्रामीणो को आवाजाही के लिए एक ट्रॉली लगाई गई पर जब से ट्रॉली लगी तब से लेकर ये बार बार खराब होती चली गई गाँव के निवासी रघुवीर सिंह का कहना है कि जब से ट्रॉली कल्पगंगा पर लगाई गई तब से न जाने कितनी बार यह खराब हुई उसका कोई अंदाजा नही है
बरसात के समय हर वर्ष यह ट्राली खराब होती रही पर विभाग और प्रशासन का ध्यान इस ओर नही गया बार बार सूचित करने पर भी प्रशासन नही जाग रहा है और लोगो की जान हर दिन जोखिम मे जा रही है क्षेत्र के लोग ऊफानी कल्प गंगा पर बने लकडी के पुल को पार कर रहे है वही जोशीमठ के उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रॉली का कोई उपकरण खराब है जो जल्दी ही ठीक कर ट्रॉली को जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा
आपदा के बाद आज तक प्रशासन और शासन की लापरवाही से उर्गम घाटी पर लगी ट्रॉली सही नही हो पाई जिसकी वजह से दर्जनो गांव के लोग परेशान है