गिरवी फैक्टरी बेचकर 2.90 करोड़ की ठगी, कंपनी मालिक पर केस दर्ज!
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक कंपनी मालिक ने बैंक में गिरवी रखी फैक्टरी नोएडा के एक दंपती को बेचकर 2.90 करोड़ रुपये हड़प लिए।आरोप है कि 27 जून 2023 और 10 जुलाई 2024 को हुए इकरारनामे में संपत्ति को गैर-बंधक बताया गया था, जबकि हकीकत कुछ और थी।
पूरा भुगतान होने के बावजूद रजिस्ट्री-सेल डीड नहीं की गई, जिससे ठगी का पर्दाफाश हुआ।
पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संजय पुंडीर हरिद्वार