ऋषिकेश। मुनि की रेती थाना पुलिस द्वारा चार स्थानीय युवकों को IPL मैच में सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है । हैरानी की बात यह है कि सट्टा लगाने के लिए 9वी कक्षा में पढ़ने वाला एक नाबालिक अपनी माँ की सोने की चैन और अंगूठी लाया था जिसे समय रहते पुलिस द्वारा बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी के अनुसार आज प्रभारी चौकी ढालवाला SI विनोद कुमार को सूचना मिली कि हंस फाउंडेशन के पीछे खाली प्लाट में सट्टा चल रहा है इस सूचना पर जब चौकी प्रभारी द्वारा मैं टीम के उक्त स्थान पर छापा मारा तथा चार युवकों को आज पंजाब इलेवन और कोलकाता के बीच में होने वाले IPL मैच में सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए अभियुक्तों से ढाई हजार रुपए नगद एक सोने की अंगूठी हुआ चीन चेन बरामद हुई पकड़े गए युवकों केनाम दिलराज तड़ियाल पुत्र श्री राम सिंह तड़ियाल निवासी 14 बीघा मुनि की रेती ,कुलदीप कुंवर पुत्र शिशुपाल सिंह कुंवर निवासी PWD कॉलोनी हरिद्वार रोड। इनमें दो नाबालिग है। नवी कक्षा का छात्र है वह मौके पर रुपए कम होने के कारण अपनी मां की सोने की चेन वह अंगूठी दांव पर लगा रहा ही था की उससे पहले ही पुलिस द्वारा उसके कब्जे से मौके से बरामद कर लिया। इस मामले में अभियुक्तों से पूछताछ पर कुछ अन्य नाम सामने आए हैं जिनकी पुलिस छानबीन कर रही है चारों अभियुक्तों को मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रभारी निरीक्षक श्री आर के सकलानी द्वारा जमानत पर रिहा किया गया ।प्रभारी निरीक्षक द्वारा परिजनों से विशेष आह्वान किया गया कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखें।
आईपीएल पर सट्टा लगाते चार नाबालिग धरे
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...