स्थान। सितारगंजरि
पोट। दीपक भारद्वाज
सिडकुल की बंद फैक्ट्री से स्कैप चोरी करते चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक पिकअप वाहन से लदा हुआ लाखों रुपए का स्क्रैप बरामद हुआ है पुलिस ने चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दे की बीती रात को सिडकुल पुलिस को एएन जी फैक्ट्री के बाहर छोटा हाथी संख्या यूके 06 सीए 7822 खड़ी दिखी संदेह पर जब पुलिस ने वाहन चेक किया तो उसमें लाखों रुपए का स्क्रैप लदा हुआ था। पुलिस ने मौके से वसीम पुत्र शकील अहमद, सलामत पुत्र अहमद जान, रियाजुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन, नवाब हसन पुत्र मेहंदी हसन को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की पूछताछ में सभी ने चोरी की बात काबुली है यह सभी लोग बरेली जिले के रहने बाले है। पुलिस ने चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।