कोरोना से देश दुनिया को बचाने के लिए बद्रीनाथ में की प्रार्थना खुद ही कोरोना के चपेट में अाई पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर निकली थी उमा भारती ने इसी क्रम में गुरुवार को भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए थे दर्शन के दौरान कई लोगों के संपर्क में आई बताया जा रहा है कि देव स्थानम बोर्ड के कर्मचारियों के संपर्क में उमा भारती रही शनिवार को ऋषिकेश पहुंचने पर पूर्व मंत्री ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है स्वयं यह जानकारी उमा भारती ने ट्विटर पर दी है उमा भारती के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद पूरे पहाड़ में खलबली मच चुकी है बद्रीनाथ धाम में कई अधिकारियों के संपर्क में आने के बाद बदरीनाथ धाम में भी चिंताएं देखी जा रही हैं जोशीमठ में उमा भारती ने लोगों से मुलाकात की आदि गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद जी के पौराणिक मठ में पहुंचकर उमा भारती ने पूजा-अर्चना की
कोरोना के चपेट में आई पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...