वन दरोगा भर्ती का रिजल्ट जारी, 359 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, जानें कब होगी शारीरिक दक्षता परीक्षाआयोग ने कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष 615 का रिजल्ट जारी करते हुए शारीरिक मापजोख परीक्षा कराने की सूचना जारी की थी।

आयोग ने कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष 615 का रिजल्ट जारी करते हुए शारीरिक मापजोख परीक्षा कराने की सूचना जारी की थी। इस सूची में ऐसे चयनित अभ्यर्थी, जिनका 16 से 25 जुलाई 2021 के बीच ऑनलाइन वन दरोगा परीक्षा के आधार पर शारीरिक मापजोख व दक्षता परीक्षा में क्वालिफाईड पाए गए थे।

उन्हें दोबारा इस परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे 256 अभ्यर्थियों के लिए आयोग तीन, चार व सात अगस्त को अभिलेख सत्यापन कर रहा है।बाकी 359 अभ्यर्थियों के लिए राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सात व आठ अगस्त को शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसके बाद आयोग अंतिम चयन परिणाम जारी करेगा। इससे पहले आयोग ने जो रिजल्ट जारी किया था, इसी तकनीकी पेच के कारण शारीरिक दक्षता व अभिलेख सत्यापन नहीं हो पाया था। अब इसका समाधान करते हुए आयोग ने पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here