नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन संरक्षक/सी एफ डीके सिंह ने आज नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क का निरीक्षण किया उन्होंने वन विभाग के द्वारा लगाए गए पौधरोपण की विस्तृत रिपोर्ट की जानकारी भी ली इस अवसर पर डीके सिंह ने कहा कि इस वर्ष वन विभाग ने करोड़ों की संख्या में लगभग 11 सौ से अधिक हेक्टेयर भूमि पर पूरे प्रदेश भर में वृक्षारोपण किया है उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी सपना है कि उत्तराखंड को हरा-भरा बनाया जाए इसलिए इस वर्ष वन विभाग ने अधिक वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण की उपयोगिता ओं को हासिल करने का प्रयास किया है डीके सिंह ने आज जोशीमठ रेंज के करछो, करछी गांव में पहुंचकर महिला मंगल दलों के साथ वृक्षारोपण कर 230 पौधों का रोपण भी किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व में केवल वन विभाग के द्वारा ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था लेकिन अब हरेला पर्व के साथ-साथ गांव वालों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है जो कि काफी कारगर सिद्ध हो रहा है इस अवसर महिला मंगल दल अध्यक्ष, युवक मंगल दल अध्यक्ष के साथ वन सरपंच , जवार सिंह नेगी जोशीमठ वन विभाग के रेंजर धीरज सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here