जोशीमठ के नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के जोगी धारा के पास मंगलवार दोपहर को अचानक जंगल में भीषण आग लग गई बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे हरे-भरे जंगल में आग लगने से शहर के आसपास के क्षेत्रों में धुआं भर गया लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई हालांकि मौके पर वन विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास करती रही लेकिन सूखी घास पर आग लगने से वन विभाग को भी सफलता नहीं मिल पाए जिसकी वजह से जंगल जलकर राख हो गया बता दें कि नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत आने वाले कई जंगल इससे पहले भी आग की चपेट में आकर राख हो चुके हैं। वहीं वन क्षेत्र अधिकारी विजय लाल आर्य ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही 13 सदस्य टीम को मौके पर भेजा गया उसके बाद फायर सर्विस की टीम भी मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची और देर शाम को आग पर काबू पा लिया गया
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...